अग्निपथ पर सियासत करने से पहले योजना का अध्ययन करें विरोधी : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि अग्निपथ योजना को लेकर विरोधी राजनीतिक दल माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी इस योजना की घोषणा हुई है। इस योजना का खाका पेश

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 17-06-2022
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि अग्निपथ योजना को लेकर विरोधी राजनीतिक दल माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी इस योजना की घोषणा हुई है। इस योजना का खाका पेश किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस योजना से नौजवानों का सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का सपना साकार होगा। इसके साथ ही विभिन्न विभागों में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
विरोधी दलों को सलाह दी है कि पहले वे इस योजना का अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर राजनीति सही नहीं है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने चंबा के ऐतिहासिक चामुंडा माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की।