अचानक स्कूल मैदान में उतरा हेलीकॉप्टर, सूटकेस हाथ में लिए एक व्यक्ति चौपर में चढ़ा और  चलता बना

चुनावी सरगर्मियों के बीच अचानक पांवटा साहिब के तारूवाला बॉयस स्कूल में बच्चों की क्लासें चल रही थी , तभी अचानक गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दी और देखते ही देखते खेल मैदान में हेलीकॉप्टर उतर गया

अचानक स्कूल मैदान में उतरा हेलीकॉप्टर, सूटकेस हाथ में लिए एक व्यक्ति चौपर में चढ़ा और  चलता बना
 
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  28-10-2022

चुनावी सरगर्मियों के बीच अचानक पांवटा साहिब के तारूवाला बॉयस स्कूल में बच्चों की क्लासें चल रही थी , तभी अचानक गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दी और देखते ही देखते खेल मैदान में हेलीकॉप्टर उतर गया, चुनावी मौसम के बीच यह सुरक्षा में सबसे बड़ी चूक मानी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक गाड़ी से कुछ लोग आए और उनमें से एक व्यक्ति सूटकेस को हाथ में लिए हेलीकॉप्टर में सवार होकर निकल गया। इन लोगों की बातचीत मात्र 10 मिनट की रही होगी और हेलीकॉप्टर उड़ान भरकर वापिस चला गया। 
 
 
स्कूल स्टाफ कुछ समझ नहीं पाया कि बिना पूर्व सूचना के हेलीकॉप्टर क्यों उतरा। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से वहाँ कोई पुलिसकर्मी व आर्मी जवान मौजूद नहीं था। स्कूल प्रशासन ने इस बारे में सारी जानकारी एसडीएम पांवटा साहिब को दी और इसके बाद जिला मुख्यालय से हेलीकॉप्टर की परमिशन एसडीएम व स्कूल प्रशासन के मोबाइल पर भेजी गई। लेकिन पांवटा साहिब में चॉपर का स्कूल टाइम में बिना किसी पूर्व सूचना के उतरना चर्चा का विषय बना हुआ है। 
 
 
वहीं आदर्श चुनाव आचार सहिंता के बीच सुरक्षा के मध्यनजर यह बहुत बड़ी चूक हो सकती थी ,साथ ही तरह तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही है। आखिर हेलीकॉप्टर मे चढ़ने वाला व्यक्ति कौन था और उसके सूटकेस मे क्या था..? बता दे कि आजकल सर्दियां भी शुरू हो गई है ऐसे में कई बार स्कूल ग्राउंड में क्लासें भी चल रही होती है और बच्चे ग्राउंड में खेल भी रहे होते हैं। लिहाजा बच्चों की सुरक्षा के दृष्टि से भी यह एक बहुत बड़ी चूक हो सकती थी। 
 
 
प्रशासन से जब इस बारे में बात की गई तो एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने बताया कि स्कूल से सूचना मिली थी कि यहां हेलीकॉप्टर उतरा है। उसके बाद डीसी ऑफिस से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इसके उतरने की परमिशन दी गई है। एसडीएम ने बताया कि किसका हेलीकॉप्टर था और क्यों उतरा था इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है और न ही उन्हें हेलीकॉप्टर के आने की पूर्व सूचना थी। 
 
 
यह नजारा देख टीचर और बच्चों में हड़कम्प मच गया, क्योंकि टीचरों को भी इस बाबत कोई सूचना नहीं थी। विधानसभा चुनाव नजदीक है और प्रचार भी तेजी से चल रहा है ऐसे में तारुवाला बॉयस स्कूल मैदान में ही अक्सर हेलीकॉप्टर लैंडिंग करता है, लेकिन इस बार न ही स्कूल प्रबंधन और न ही पांवटा प्रशासन को हेलीकॉप्टर उतरने की कोई सूचना थी ऐसे में यह भी संशय बना हुआ है की आखिर एक हाथ में सूटकेस लिए व्यक्ति कौन था और किसका हेलीकॉप्टर यहाँ उतरा है। खैर यंगवार्ता इस बारे में पूरी और सटीक जानकारी आपके बीच रखेगा, फिलहाल सूत्रों के हवाले से यह जानकारी प्राप्त हुई है लेकिन कई सवाल अभी भी लोगों के जेहन में हैँ।