कोट पंचायत में हुई आगजनी की घटना पर भाजपा अध्यक्ष गमगीन

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 30-12-2020
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने सिराज के बागाचनोगी पंचायत के कोट गांव के जोगणीधार में बिजली के शाॅट सर्किट से तीन घरों को हुए नुकसान के प्रति दुख व्यक्त किया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आगजनी की इस घटना से हालांकि परिवारजन सुरक्षित है परन्तु उनका पशुधन और वर्षों की जमापुंजी इस आगजनी की भंेट चढ़ गई जिसके लिए उन्हें उचित मुआवजा प्रदान करने के लिए सरकार से आग्रह किया जाएगा।
सुरेश कश्यप ने कहा कि जब किसी का आशियाना जलता है तो बहुत दुख होता है क्योंकि एक घर को बनाने में व्यक्ति की न केवल वर्षों की जमापुंजी लगती है बल्कि वह अपने घरोंदे से भावनात्मक रूप से भी जुड़ा होता है और ऐसे में यदि किसी व्यक्ति का मकान जलकर राख हो जाए तो सचमुच यह किसी आघात से कम नहीं होता।
भाजपा अध्यक्ष ने इस घटना से बेघर हुए परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में भाजपा उनके साथ खड़ी है और विश्वास दिलाया कि उनकी हर संभव सहायता की जाएगी।