चरस और हेरोइन से साथ एक युवती सहित छह लोग गिरफ्तार, किराए के मकान में करते थे नशे का कारोबार 

जिला मंडी में नशे के सौदागरों पर लगाम कसने के लिए मंडी पुलिस ने कमर कस ली है, जिसके चलते मंडी पुलिस ने दो मामलों में एक किलो बीस ग्राम भांग और 13.77 ग्राम हेरोइन बरामद

चरस और हेरोइन से साथ एक युवती सहित छह लोग गिरफ्तार, किराए के मकान में करते थे नशे का कारोबार 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी      16-03-2023

जिला मंडी में नशे के सौदागरों पर लगाम कसने के लिए मंडी पुलिस ने कमर कस ली है, जिसके चलते मंडी पुलिस ने दो मामलों में एक किलो बीस ग्राम भांग और 13.77 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इन दोनों मामलों में पांच युवकों व एक युवती को मंडी पुलिस ने हिरासत में लिया है। 

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सदर थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंडी शहर में एक महिला सहित चार युवकों को हेरोइन व सीरिंज के साथ धर दबोचा है। यह सभी लोग मंडी शहर में किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड हासिल कर इनसे पूछताछ की जाएगी। हिरासत में लिए गए चार युवक व महिला मंडी जिला के बल्ह और कोटली क्षेत्र के रहने वाले है और एक युवक कुल्लू जिला का रहने वाला है।