टिफिन सर्विस सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्म फरोशी का धंधा, सात महिला-पुरुष धर दबोचे

वेश्यावृत्ति को लेकर लोग अब तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के जींद से सामने आया है जहां जाट कॉलेज के पास खेतों में बने टिफिन सर्विस सेंटर की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा चलाया जा रहा था

टिफिन सर्विस सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्म फरोशी का धंधा, सात महिला-पुरुष धर दबोचे

न्यूज़ एजेंसी - चंडीगढ़     11-03-2023

वेश्यावृत्ति को लेकर लोग अब तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के जींद से सामने आया है जहां जाट कॉलेज के पास खेतों में बने टिफिन सर्विस सेंटर की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा चलाया जा रहा था। पुलिस ने यहां रेड कर 4 महिलाओं और 3 पुरुषों को पकड़ा है और उनके खिलाफ वेश्यावृत्ति एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छोटूराम किसान कॉलेज के सामने स्वर्ग आश्रम के पास खेत है जहां टिफिन सर्विस और गेस्ट हाउस के नाम से एक होटल में अनैतिक कार्य हो रहे हैं और काफी महिला-पुरुष आते हैं। 

जिस पर पुलिस कर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया जहां रेट तय होने के बाद पुलिस कर्मी ने इशारा कर दिया और रेडिंग पार्टी ने तुरंत छापा मार दिया। इस दौरान यहां कमरों में 4 महिलाओं और 3 पुरुषों को काबू किया है। टिफिन पैक करने के नाम पर इस रेस्टोरेंट में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। 

गौर हो कि शुक्रवार देर शाम शहर को ही थाना पुलिस ने जिस क्षेत्र में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जहां से कई लोगों को दबोचा गया है जिसमें होटल संचालक भी शामिल है। एसपी नरेंद्र का कहना है कि जींद में अनैतिक कार्यों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।