पावंटा साहिब में कन्फेक्शनरी दुकान की आड़ में चल रहा था सट्टा लगाने का काम, मौके पर पहुंची पुलिस.....

पावंटा साहिब के बद्रीपुर चौक में एक कन्फेकशनरी की दुकान में लोगों को दड़ा सट्टा लगावा रहे व्यक्ति को मौके पर पुलिस ने हिरासत में

पावंटा साहिब में कन्फेक्शनरी दुकान की आड़ में चल रहा था सट्टा लगाने का काम, मौके पर पहुंची पुलिस.....

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     18-03-2023

पावंटा साहिब के बद्रीपुर चौक में एक कन्फेकशनरी की दुकान में लोगों को दड़ा सट्टा लगावा रहे व्यक्ति को मौके पर पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपनी दुकान में लोगों को दड़ा सट्टा लगाने के लिए प्रलोभन दे रहा है। 

पुलिस जब कन्फेकशनरी की दुकान पहुंची,तो एक व्यक्ति दुकान के बाहर खडा होकर आवाजें लगाकर एक रूपये के बदले अस्सी रुपये देने का लालच दे रहा था।आरोपी व्यक्ति की पहचान रणजीत सेणी 44 वर्षीय पुत्र स्व.ओम प्रकाश निवासी बद्रीपुर डा0 व तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के तौर पर हुई है।

पुलिस द्वारा तालाशी लेने पर रणजीत सेणी जेब से सट्टा पर्ची व एक अदद बाल पैन व कुल 10035/-रूपये बरामद हुए।


पूरे मामले में डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया की व्यक्ति के खिलाफ धारा 13A-3-67 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, आगामी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।