पेंशन विसंगतियों को लेकर सड़कों पर उतरे पूर्व सैनिक, बिलासपुर में रैली निकाल कर किया प्रदर्शन
हिमाचल के बिलासपुर में पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने शहीदी स्मारक से डीसी ऑफिस तक रैली निकाली। वह केंद्र सरकार से वन रैंक वन पेंशन विसंगति को दूर करने की मांग कर रहे थे

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 06-05-2023
हिमाचल के बिलासपुर में पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने शहीदी स्मारक से डीसी ऑफिस तक रैली निकाली। वह केंद्र सरकार से वन रैंक वन पेंशन विसंगति को दूर करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना है कि सरकार ने पूर्व सैनिकों के हितों की अनदेखी की है। जिसके चलते पूर्व सैनिकों में रोष है।
केंद्र सरकार को वन रैंक वन पेंशन विसंगतियों को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए ताकि पूर्व सैनिकों को लाभ मिल सके। पूर्व सैनिक कैप्टन बालक राम ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों को बांटने का कार्य किया है। इसके अलावा वीर नारियों के हितों की अनदेखी की है।
वन रैंक वन पेंशन में विसंगति दूर करने को लेकर पूर्व सैनिकों को आंदोलन करना पड़ रहा है। दिल्ली जंतर मंतर में पूर्व सैनिक आंदोलन कर रहे हैं जोकि चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के हितों, वीर नारियों को लेकर केंद्र सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए ताकि यह विसंगति दूर हो सके।