पोस्ट कोड 756 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 02-01-2021
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन अयोग ने स्टोरकीपर पोस्ट कोड 756 की लिखित परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। आयोग ने नौ पदों को भरने के लिए 10 अक्तूबर को लिखित परीक्षा ली थी।
इसके लिए 22189 आवेदनों में से 13279 आवेदन पात्र पाए गए। पात्र आवेदनों में से 7509 ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करवाई।
इन 7509 में से 30 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। रोल नंबर 756000809, 756001318, 756001595, 756002917, 756003169, 756003751, 756004153, 756004329, 756004671, 756004866, 756004971, 756005130, 756005514, 756006089, 756006237, 756007501, 756009775, 756009781, 756009887, 756009960, 756010097, 756010289, 756010533, 756010595, 756010906, 756011247, 756011663, 756012115, 756012597 और 756012782 उत्तीर्ण हुए हैं।
इन उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मूल्यांकन परीक्षा 19 जनवरी को आयोग के कार्यालय में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा। आयोग सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने उत्तीर्ण अभ्यर्थी जरूरी दस्तावेजों के साथ मूल्यांकन परीक्षा में भाग ले सकते हैं।