फिर चली सुक्खू सरकार कैंची, बंद किये 19 सरकारी डिग्री कॉलेज, अधिसूचना जारी 

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार का संस्थानों को बंद करने का क्रम जारी है आज सुक्खू सरकार ने नए खुले 19 राजकीय महाविद्यालयों को भी बंद करने के फरमान जारी कर दिए

फिर चली सुक्खू सरकार कैंची, बंद किये 19 सरकारी डिग्री कॉलेज, अधिसूचना जारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     10-03-2023

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार का संस्थानों को बंद करने का क्रम जारी है आज सुक्खू सरकार ने नए खुले 19 राजकीय महाविद्यालयों को भी बंद करने के फरमान जारी कर दिए है। शुक्रवार शाम को शिक्षा सचिव की ओर से इन कॉलेजों को डिनोटिफाई करने की अधिसूचना जारी की गई। 

कॉलेजों को तुरंत प्रभाव से बंद करने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश की नई सरकार के बनने से लेकर अब तक 900 से अधिक विभिन्न तरह के संस्थान बंद किए जा चुके हैं। 

सरकार की तरफ से लगातार यह तर्क दिए जा रहे हैं कि पूर्व भाजपा सरकार ने बगैर बजट के ही बड़ी संख्या में संस्थानों को खोल दिया। इसका मकसद केवल चुनाव को लक्षित करना ही था, जिसमें भाजपा कामयाब नहीं हुई। हिमाचल के ये कालेज किये गए  बंद

1. राजकीय महाविद्यालय स्वारघाट, बिलासपुर।
2. राजकीय महाविद्यालय बल्हसीना, बिलासपुर।
3. राजकीय महाविद्यालय मसरूंड, चंबा।
4. राजकीय महाविद्यालय गलोड़, हमीरपुर।
5. राजकीय महाविद्यालय लंबलू, हमीरपुर।
6. राजकीय महाविद्यालय ब्रांदा, कांगड़ा।
7. राजकीय महाविद्यालय कोटला, कांगड़ा।
8. राजकीय महाविद्यालय रिर्कमार, कांगड़ा।
9. राजकीय महाविद्यालय चढ़ियार, कांगड़ा।
10. राजकीय महाविद्यालय पांगणा, मंडी।
11. राजकीय महाविद्यालय पंडोह, मंडी। 
12. राजकीय महाविद्यालय बागा चनोगी, मंडी।
13. राजकीय महाविद्यालय जलोग, शिमला।
14. राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सिंहला, शिमला।
15. राजकीय महाविद्यालय सतौन, सिरमौर।
16. राजकीय महाविद्यालय ममलीग, सोलन।
17. राजकीय महाविद्यालय चंडी, सोलन।
18. राजकीय महाविद्यालय बरूना, सोलन।
19. राजकीय संस्कृत महाविद्यालय जगतसुख, कुल्लू।