बेटा-बेटी में नहीं करेंगे कोई भेदभाव ,  अधिकारियों ने ली शपथ

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार से शुरू हुए साप्ताहिक अभियान के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने यहां हमीर भवन में जिला के अधिकारियों को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना

बेटा-बेटी में नहीं करेंगे कोई भेदभाव ,  अधिकारियों ने ली शपथ

 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 19-01-2023

 

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार से शुरू हुए साप्ताहिक अभियान के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने यहां हमीर भवन में जिला के अधिकारियों को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना को सफल बनाने में हर संभव योगदान देने की शपथ दिलाई।

  इस अवसर पर अधिकारियों ने बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं करने, अपने ब्लॉक में लिंगानुपात को समान करने, हर बेटी को गर्भधारण से जन्म तक सुरक्षित रखने और समाज में बेटियों के सही पालन-पोषण एवं समानता का अधिकार दिलाने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने का संकल्प लिया। इससे पहले उपायुक्त ने हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया। 
 
इस दौरान एसपी डॉ. आकृति शर्मा, एडीसी जितेंद्र सांजटा, एसडीएम सुजानपुर डॉ. हरीश गज्जू, एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा, एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी, एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल, एसडीएम भोरंज स्वाति डोगरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।