बेटा-बेटी में नहीं करेंगे कोई भेदभाव , अधिकारियों ने ली शपथ
राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार से शुरू हुए साप्ताहिक अभियान के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने यहां हमीर भवन में जिला के अधिकारियों को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 19-01-2023
इस अवसर पर अधिकारियों ने बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं करने, अपने ब्लॉक में लिंगानुपात को समान करने, हर बेटी को गर्भधारण से जन्म तक सुरक्षित रखने और समाज में बेटियों के सही पालन-पोषण एवं समानता का अधिकार दिलाने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने का संकल्प लिया। इससे पहले उपायुक्त ने हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया।