यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 12-03-2023
जहाँ हिमाचल की पांच बेटियों का चयन भारतीय टीम के अभ्यास शिविर के लिए चयनित हुई है वही प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर की मधु चंदेल का चयन वुशू खेल में इंडिया कैंप के लिए हुआ है। भारतीय वुशू संघ की ओर से करवाए ट्रायल के बाद मधु का चयन 65 किलोग्राम वर्ग में हुआ है।
सुंदरनगर के ध्वाल स्थित हिमालयन रूप अखाड़ा की खिलाड़ी के राष्ट्रीय शिविर में चयन से रूप अखाड़ा और उनके घर में खुशी की लहर है। एनआईएस पटियाला में होने वाले शिविर में महिला और पुरुष वर्ग की भारतीय वुशू टीम का चयन किया जाएगा। यह टीमें 19वीं एशियन गेम्स और 16वीं वर्ल्ड वुशू चैंपियनशिप में भाग लेंगी।
रूप अखाड़ा ध्वाल के संस्थापक और प्रशिक्षक रूप सिंह ने बताया मधु चंदेल 2010 में पहली बार हिमालय रूप अखाड़ा ध्वाल के साथ जुड़ीं थी और लगातार अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मधु मौजूदा समय में आईटीबीपी में हवलदार के पद पर तैनात हैं। ध्वाल निवासी मधु चंदेल के पिता निक्कू राम सीमा सुरक्षा बल से सेवानिवृत्त हुए हैं और माता गृहिणी हैं।
उसकी बहन खेल कोटे के माध्यम से ही हिमाचल प्रदेश पुलिस में अपनी सेवाएं दे रही हैं और छोटा भाई भी हिमालय रूप अखाड़ा ध्वाल में पहलवानी के गुर सीख रहे हैं। मधु ने अपने चयन का श्रेय हिमालयन रूप अखाड़ा के कोच रूप सिंह ठाकुर, हिमाचल प्रदेश वुशू एसोसिएशन के महासचिव पीएन आजाद और परिजनों को दिया है।