शाबाश : खेलो इंडिया के विमेन लीग योगासन प्रतियोगिता में निधि डोगरा ने जीता गोल्ड
हिमाचल के हमीरपुर जिला की निधि डोगरा ने खेलो इंडिया दस का दम विमेन लीग योगासन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 13-03-2023
हिमाचल के हमीरपुर जिला की निधि डोगरा ने खेलो इंडिया दस का दम विमेन लीग योगासन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन व भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया दस का दम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में देश के दस अलग-अलग स्थानों और दस अलग-अलग खेल शामिल हैं, जिसमें योगासन खेल भी शामिल है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ इन तीन राज्यों का चंडीगढ़ जोन में पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज चंडीगढ़ में प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें 200 से ज्यादा महिला योगासन खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इसमें निधि डोगरा ने अंडर-18 आर्टिस्टिक सोलो योगासन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। गौरतलब है कि हमीरपुर जिला की खियूंद निवासी निधि डोगरा सुपर मैग्नेट स्कूल हमीरपुर की छात्रा है। इसके अलावा समापन समारोह पर निधि डोगरा ने अपने योगासनों का प्रदर्शन किया। उसे मुख्यअतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुष्प गुच्छ व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन का शुभारंभ म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन चंडीगढ़ की पूर्व मेयर सरबजीत कौर ने किया। इसके अलावा डीएसपी जसविंदर कौर, हरियाणा राज्य बाल विकास परिषद की महासचिव रंजीता मेहता, राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी जयदीप आर्य , प्रतियोगिता के मैनेजर डॉ. आरती पाल और डायरेक्टर मीनाक्षी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मंच पर उपस्थित रहे। निधि डोगरा के पिता कोच शशि कुमार ने सभी का धन्यवाद किया।