शहीदी दिवस पर चीन के खिलाफ तिब्बत समुदाय के लोगों ने किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

तिब्बतियों के राष्ट्र विद्रोह की 64वीं वर्षगांठ स्मरण दिवस सेरी मंच मंडी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने शिरकत की

शहीदी दिवस पर चीन के खिलाफ तिब्बत समुदाय के लोगों ने किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     10-03-2023

तिब्बतियों के राष्ट्र विद्रोह की 64वीं वर्षगांठ स्मरण दिवस सेरी मंच मंडी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने शिरकत की। 

मुख्य अतिथि को मंडी जिला के तिब्बती कल्याण अधिकारी तेंजिन छुलटिम ने सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडी जिला के तिब्बती समुदाय के लोगों ने भ्यूली पुल से मंडी शहर तक शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाल कर विरोध किया।

इस दौरान मंडी जिला के तिब्बती कल्याण अधिकारी तेंजिन छुलटिम और तिब्बत भारत मैत्री संघ के मंडी जिला के उपाध्यक्ष विशाल ठाकुर ने बताया कि 1959 में चीन ने तिब्बत की राजधानी ल्हासा में क्रूर सशस्त्र दमन किया था, जिसके विरोध में तिब्बत के कई लोग वीरगति को प्राप्त हो गए थे। तब से दिन को शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।