स्कूल शिक्षा बोर्ड टर्म-2 की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का 43 विभिन्न केंद्रों पर होगा मूल्यांकन 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड टर्म-2 की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का 43 विभिन्न केंद्रों पर मूल्यांकन करवाएगा

स्कूल शिक्षा बोर्ड टर्म-2 की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का 43 विभिन्न केंद्रों पर होगा मूल्यांकन 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला      27-02-2023

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड टर्म-2 की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का 43 विभिन्न केंद्रों पर मूल्यांकन करवाएगा। बोर्ड ने यह केंद्र 10वीं और 12वीं कक्षा की नियमित और एसओएस की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए बनाए हैं। 

स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि 10 मार्च से मैट्रिक, जमा दो कक्षा की नियमित और राज्य मुक्त विद्यालय के मिडल, मैट्रिक और जमा दो की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। 

इन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए बोर्ड ने प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर 43 मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं। उन्होंने बताया कि इन मूल्यांकन केंद्रों की सूची बोर्ड वेबसाइट और स्कूल यूजी आईडी पर उपलब्ध है।

प्रदेश के 90 सरकारी स्कूलों में 22 मार्च को विश्व जल दिवस का आयोजन किया जाएगा। जल शक्ति विभाग की ओर से उच्च शिक्षा निदेशालय को इस बाबत पत्र भेजा गया है। एक मार्च तक ऐसे स्कूलोें की जानकारी देने के लिए कहा है, जहां कार्यक्रम आयोजित करवाए जा सकते हैं। 

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि विश्व जल दिवस के अवसर पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लेखन और चित्र प्रतियोगिताएं होंगी। जिला मुख्यालय के दो-दो स्कूलों में जागरूकता रैलियां भी निकाली जाएंगी।