24 मार्च तक बिजली बिल जमा नहीं करवाया तो कटेगा कनेक्शन, नालागढ़ में 1262 डिफाल्टर, 79 लाख का बिल पेंडिंग
हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ बिजली बोर्ड ने डिफाल्टर कंज्यूमर्स की सूची जारी कर दी है। विद्युत उपमंडल नालागढ़- 1 व 2 के तहत आने वाले 1262 कनेक्शन काटने के फरमान भी जारी कर दिए गए हैं। उपभोक्ताओं को 24 मार्च तक बिजली बिल जमा करवाने का समय दिया गया

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 16-03-2023
हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ बिजली बोर्ड ने डिफाल्टर कंज्यूमर्स की सूची जारी कर दी है। विद्युत उपमंडल नालागढ़- 1 व 2 के तहत आने वाले 1262 कनेक्शन काटने के फरमान भी जारी कर दिए गए हैं। उपभोक्ताओं को 24 मार्च तक बिजली बिल जमा करवाने का समय दिया गया है। यदि उपभोक्ता 24 तक भी बिजली के बिल जमा नहीं करवाते हैं तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
नालागढ़ में अभी तक करीब 426 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं और 1262 उपभोक्ताओं की सूची और जारी कर दी गई है। डिफाल्टर उपभोक्ता विद्युत उपमंडल नालागढ़-1 व 2 के तहत आने वाले नालागढ़, न्यू नालागढ़, चुहूवाल, किरपालपुर, खेड, बागवानियां, प्लासड़ा, निचला प्लासड़ा, उपरला पंजेहरा, पल्ली, महादेव, सोबनमाजरा, भांगला, दभोटा भाटियां, झिड़ीवाला, भोगपुर, चांदपुर आदि क्षेत्रों के हैं।
78 लाख 83 हजार वसूले जाने बिजली बोर्ड नालागढ़ के अधिशासी अभियंता हिमेश धीमान का कहना है कि मिली जानकारी के अनुसार, विद्युत उपमंडल नालागढ़-1 व 2 से 78 लाख 83 हजार 590 रुपए की राशि वसूली जानी है।
बिलों की अदायगी न करने वाले करीब 426 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। 1262 उपभोक्ताओं की सूची जारी कर दी गई है। यदि इन उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिल 24 मार्च तक जमा नहीं करवाए तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।