30.53 प्रतिशत राजस्व वृद्धि के साथ नीलाम हुए सिरमौर के शराब ठेके

सिरमौर जिला में इस बार निर्धारित मूल्य से 30 प्रतिशत राजस्व वृद्धि के साथ शराब ठेकों की नीलामी हुई है। जिला उपायुक्त रामकुमार गौतम की अध्यक्षता में आयोजित शराब ठेकों की नीलामी प्रक्रिया अमल में लाई

30.53 प्रतिशत राजस्व वृद्धि के साथ नीलाम हुए सिरमौर के शराब ठेके

78 करोड़ 71 लाख 40 हजार मे हुई ठेकों की नीलामी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     18-03-2023

सिरमौर जिला में इस बार निर्धारित मूल्य से 30 प्रतिशत राजस्व वृद्धि के साथ शराब ठेकों की नीलामी हुई है। जिला उपायुक्त रामकुमार गौतम की अध्यक्षता में आयोजित शराब ठेकों की नीलामी प्रक्रिया अमल में लाई गई।

आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा इस बार सभी शराब यूनिटों का 60 करोड़ निर्धारित मूल्य पर रखा गया था जिसके मुकाबले सभी शराब यूनिट 78 करोड़ 71 लाख 40 हजार रुपए में नीलाम हुई । नीलामी प्रक्रिया में बड़ी संख्या में ठेकेदारों ने हिस्सा लेकर यहां शराब ठेकों के लिए बोलियां लगाई।

मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने कहा कि  जिला में शराब ठेकों की नीलामी के लिए पांच यूनिट बनाई गई थी जो 30. 53 प्रतिशत का राजस्व वृद्धि के साथ नीलाम हुई है। जिला की राजगढ सराहा यूनिट सबसे अधिक 18 करोड़ 43 लाख रुपए में नीलाम हुई जिसका रिजर्व 14 करोड़ 16 लाख रिजर्व प्राईस रखा गया था।