एम्स के दूसरे चरण के निर्माण के लिए अभी और किया जाएगा भूमि का अधिग्रहण : नड्डा
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर के दूसरे चरण के निर्माण के लिए अभी और भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार से भी बातचीत की जाएगी

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 25-10-2023
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर के दूसरे चरण के निर्माण के लिए अभी और भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार से भी बातचीत की जाएगी। वहीं एम्स के अधिकारियों से कहा है कि जो कार्य 10 साल बाद होने हैं, उनके लिए अभी से प्रस्ताव बनाना शुरू करें।
इसके अलावा एम्स में पोस्ट ग्रेजुएशन शुरू करवा दी है। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिलासपुर परिधि गृह में पत्रकारों से बातचीत में कही। नड्डा ने कहा कि एम्स बिलासपुर में ओपीडी और आईपीडी लगातार बढ़ रही है। बहुत जल्द कैंटीन शुरू हो जाएगी। लांड्री स्थापित की जा रही है।
एमबीबीएस के साथ अब पोस्ट ग्रेजुएट भी एम्स बिलासपुर से निकलेंगे। 82 नर्सिंग ऑफिसर के पद भरने की मंजूरी और दी गई है। एम्स प्रबंधन ने जो प्रस्ताव दिया था, उन उपकरणों के लिए 35 करोड़ की मंजूरी स्वास्थ्य मंत्रालय से हो चुकी है।
जल्द यह उपकरण एम्स को मिलेंगे। कहा कि दिल्ली एम्स को बनाने में 22 साल लगे, लेकिन बिलासपुर एम्स पांच साल में तैयार हो गया, उसमें भी दो साल कोरोनाकाल के थे। इस दौरान उनके साथ सदर विधायक त्रिलोक जमवाल, श्री नयना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा, विधायक जीत राम कटवाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर, इंजीनियर पुरुषोत्तम शर्मा मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






