कुल्लू-मनाली के पर्यटन कारोबार को मिलेगी संजीवनी, साहसिक गतिविधियां शुरू
प्रदेश के कुल्लू जिले में शनिवार से साहसिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। दो माह बाद ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग के साथ जिले की पैराग्लाइडिंग साइटों में पैराग्लाइडिंग भी शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 16-09-2023
प्रदेश के कुल्लू जिले में शनिवार से साहसिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। दो माह बाद ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग के साथ जिले की पैराग्लाइडिंग साइटों में पैराग्लाइडिंग भी शुरू हो गई है। इन गतिविधियों से कुल्लू-मनाली के पर्यटन कारोबार को संजीवनी मिलेगी।
वहीं सूबे के करीब 10,000 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। पहले दिन शनिवार को कई लोगों ने ब्यास की लहरों पर राफ्टिंग का आनंद लिया। इसमें तमिलनाडु से आए सैलानियों ने भी अठखेलियों की।
What's Your Reaction?






