कृषि विभाग उपकरण योजना में शामिल हुआ साइकिल हल , किसानों को लाभ देने के लिए मिलेगा अनुदान
हिमाचल प्रदेश में कृषि उपकरणों की श्रेणी में अब साइकिल हल योजना को भी शामिल कर दिया है। कृषि विभाग ने इस संदर्भ में सप्लाई आर्डर भी जारी कर दिए हैं और अन्य कृषि उपकरणों के साथ अब साइकिल हल भी किसानों को अनुदान पर प्राप्त होगा। वर्तमान में कृषि विभाग साइकिल हल योजना के प्रचार-प्रसार करने में जुटा हुआ है और यह मध्यम और छोटे स्तर के किसानों के लिए योजना काफी कारगर सिद्ध होगी

हिमाचल प्रदेश में कृषि उपकरणों की श्रेणी में अब साइकिल हल योजना को भी शामिल कर दिया है। कृषि विभाग ने इस संदर्भ में सप्लाई आर्डर भी जारी कर दिए हैं और अन्य कृषि उपकरणों के साथ अब साइकिल हल भी किसानों को अनुदान पर प्राप्त होगा। वर्तमान में कृषि विभाग साइकिल हल योजना के प्रचार-प्रसार करने में जुटा हुआ है और यह मध्यम और छोटे स्तर के किसानों के लिए योजना काफी कारगर सिद्ध होगी।
What's Your Reaction?






