गड़सा घाटी के शौंडाधार में युवक की हत्या के आरोप में चार युवक गिरफ्तार
हिमचल प्रदेश के जिला कुल्लू के भुंतर पुलिस थाना के तहत गड़सा घाटी के शौंडाधार में हुई युवक की हत्या के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शक के आधार पर चारों को हिरासत में लिया था

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 02-11-2023
हिमचल प्रदेश के जिला कुल्लू के भुंतर पुलिस थाना के तहत गड़सा घाटी के शौंडाधार में हुई युवक की हत्या के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शक के आधार पर चारों को हिरासत में लिया था। रातभर कड़ी पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि चारों युवक मृतक हरीश चंद के साथ थे।सभी कड़ियों को जोड़ते हुए एक नवंबर की शाम को पुलिस ने चारों युवकों को पूछताछ के लिए भुंतर पुलिस थाना लाया, जहां उनसे कई घंटे तक पूछताछ की गई।
बाद में जुर्म कबूलने पर राकेश कुमार निवासी मरोट, चेत राम निवासी मरोट, हीरा लाल निवासी दियारधारा तथा चेत राम निवासी हवाई को गिरफ्तार किया गया।पुलिस वीरवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।
पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि हत्या के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले में आगामी जांच जारी है।
What's Your Reaction?






