गाड़ी में सवार दो आरोपियों से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं ऊना जिला के गगरेट क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक गाड़ी से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 15-09-2023
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं ऊना जिला के गगरेट क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक गाड़ी से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद किए। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है। कैप्सूल की गिनती करने पर इसकी संख्या करीब 28560 पाई गई है।
आरोपियों की पहचान चालक मान सिंह निवासी वार्ड-6 गगरेट तहसील घनारी ऊना व महशु उर्फ हिमांशु निवासी गांव बरनडा तहसील नूरपुर कांगड़ा के तौर पर हुई। पुलिस जांच में जुटी है कि आरोपी कहां से नशीले कैप्सूल की इतनी बड़ी खेप लेकर आए और कहां जा रहे थे।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच जारी है। नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। नशीले कैप्सूल के साथ पाए गए आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ चल रही है।
What's Your Reaction?






