चोरों ने दुकान का शटर तोड़ 25 हजार रुपये के नोटों के हार पर हाथ किया साफ, वारदात CCTV में कैद

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर शहर के मुख्य बाजार स्थित एक दुकान से चोरों ने 25,000 रुपये के नोटों के हार और 2000 रुपये नगद चुरा लिए। मुख्य बाजार में इस चोरी से हर कोई हैरान .......

Sep 14, 2023 - 15:39
 0  78
चोरों ने दुकान का शटर तोड़ 25 हजार रुपये के नोटों के हार पर हाथ किया साफ, वारदात CCTV में कैद

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलसपुर      14-09-2023

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर शहर के मुख्य बाजार स्थित एक दुकान से चोरों ने 25,000 रुपये के नोटों के हार और 2000 रुपये नगद चुरा लिए। मुख्य बाजार में इस चोरी से हर कोई हैरान है। क्योंकि बाजार में कई रिहायशी मकान भी हैं। लेकिन किसी को वारदात की भनक नहीं लगी। 

हालांकि चोर सीसीटीवी कैमरा में दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल उनकी पहचान की जा रही है। सिटी चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह लोगों ने दुकान का शटर टूटा हुआ देखा। सूचना दुकान के मालिक को दी गई। मालिक प्रदीप कुमार निवासी गांव सुंगल डाकघर बिनौला जिला बिलासपुर ने पुलिस को बुलाया।

पुष्टि करते हुए एएसपी बिलासपुर शिव कुमार चौधरी ने बताया कि दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई तो पता चला कि बाइक पर दो व्यक्ति आए और उन्होंने शटर को तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया। दुकान के अंदर जांच की गई तो 25,000 रुपये के नोटों के हार और 2000 रुपए नगद चोरी होना पाए गए।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow