यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 17-11-2023
उपमंडल मुख्यालय करसोग से लगभग 5 किलोमीटर दूर नालागढ़ी के पनौताधार जंगल में पालीनाग मंदिर के समीप शुक्रवार प्रात: एक शव क्षत विक्षप्त हालत में मिला है, जिसकी पहचान राजकुमार पुत्र हरि सिंह गांव बालणां आयु लगभग 40 वर्ष के रूप में हुई है।
पुलिस थाना करसोग को सूचना मिलने के तुरंत बाद थाना प्रभारी मोहन जोशी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जिन्होंने शव को कब्जे में लिया तथा आगामी कार्रवाई शुरू की। डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि पनौताधार जंगल में एक शव रहस्यमय में परिस्थितियों में मिला है, जिसकी पहचान राजकुमार के रूप में हुई है।
मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, सुनसान जंगल में पड़ा हुआ शव घास काटने गई महिलाओं द्वारा देखा गया है। उन्होंने कहा कि मृतक के पास कुछ जूते तथा अन्य बिक्री योग्य सामान मिला है, मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।