जब बिस्तर से गिरी 160 किलो की महिला को उठाने के लिए बुलाना पड़ा दमकल विभाग

महाराष्ट्र के ठाणे में एक 160 किलो वजन वाली बीमार महिला अपने बिस्तर से गिर गई और उसे उठाने के लिए उनके परिवार वालों को दमकल विभाग से मदद लेनी पड़ी। वाघविल इलाके में रहने वाली 62 वर्षीय महिला जो बीमार होने के कारण बाहर आना-जाना नहीं कर सकती

Sep 7, 2023 - 19:58
Sep 8, 2023 - 09:33
 0  35
जब बिस्तर से गिरी 160 किलो की महिला को उठाने के लिए बुलाना पड़ा दमकल विभाग

न्यूज़ एजेंसी - मुंबई  07-09-2023

महाराष्ट्र के ठाणे में एक 160 किलो वजन वाली बीमार महिला अपने बिस्तर से गिर गई और उसे उठाने के लिए उनके परिवार वालों को दमकल विभाग से मदद लेनी पड़ी। वाघविल इलाके में रहने वाली 62 वर्षीय महिला जो बीमार होने के कारण बाहर आना-जाना नहीं कर सकती है। 

वह गुरुवार को सुबह के आठ बजे अपने बिस्तर से गिर गई थी। परिवार वालों ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन बिस्तर पर उठाकर नहीं रख पाए। अंत में परिवार वालों ने दमकल विभाग को इस घटना की जानकारी दी। 

सूचना पाकर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और उन्होंने महिला को उठाकर बिस्तर पर बैठाया। हालांकि, इस घटना के दौरान महिला को कोई चोट नहीं लगी। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन ने इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उनके पास कई फोन कॉल आते हैं, लेकिन यह घटना असामान्य थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow