जीएसटी कर की चोरी पर वसूला 07 लाख 02 हजार 80 रुपये का जुर्माना : सुरेंद्र ठाकुर
सहायक आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी विभाग किन्नौर व स्पीति क्षेत्र सुरेंद्र ठाकुर ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला किन्नौर में गत दिवस उनके नेतृत्व में विभाग की टीम द्वारा रिकांग पिओ में जीएसटी कर की चोरी करने पर दिल्ली के दो व्यक्तियों से 07 लाख 02 हजार 80 रुपये का जुर्माना वसूला गया

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ 25-08-2023
सहायक आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी विभाग किन्नौर व स्पीति क्षेत्र सुरेंद्र ठाकुर ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला किन्नौर में गत दिवस उनके नेतृत्व में विभाग की टीम द्वारा रिकांग पिओ में जीएसटी कर की चोरी करने पर दिल्ली के दो व्यक्तियों से 07 लाख 02 हजार 80 रुपये का जुर्माना वसूला गया जो जिला किन्नौर में जीएसटी कर से संबंधित वसूला गया अभी तक का सबसे अधिक जुर्माना है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि टीम द्वारा एक गाड़ी का निरीक्षण किया गया जिसमें दिल्ली के दो व्यक्ति सवार थे तथा उनके पास एक काले रंग का बैग था।
What's Your Reaction?






