डॉ. पंकज अत्रि को जापान में मिला यंग रिसर्चर अवार्ड-2023 , नाहन कॉलेज से पास की है बीएससी
हिमाचल प्रदेश के युवा वैज्ञानिक ने जापान में एएपीपीएस-डीपीपी यंग रिसर्चर अवार्ड-2023 हासिल कर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। सिरमौर जिला की पच्छाद तहसील के नैनाटिक्कर के समीप मछाड़ी गांव के डॉ. पंकज अत्री जापान की क्यू शू यूनिवर्सिटी में हैं एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। उन्हें यह अवार्ड उन्हें एप्लाइड प्लाज्मा के क्षेत्र में रिसर्च कार्य के लिए प्रदान किया गया। डॉ. पंकज अत्री अपनी शोध के लिए वर्ल्ड साइंटिस्ट में एक जाना पहचाना नाम

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 15-11-2023
हिमाचल प्रदेश के युवा वैज्ञानिक ने जापान में एएपीपीएस-डीपीपी यंग रिसर्चर अवार्ड-2023 हासिल कर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। सिरमौर जिला की पच्छाद तहसील के नैनाटिक्कर के समीप मछाड़ी गांव के डॉ. पंकज अत्री जापान की क्यू शू यूनिवर्सिटी में हैं एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। उन्हें यह अवार्ड उन्हें एप्लाइड प्लाज्मा के क्षेत्र में रिसर्च कार्य के लिए प्रदान किया गया। डॉ. पंकज अत्री अपनी शोध के लिए वर्ल्ड साइंटिस्ट में एक जाना पहचाना नाम है।
What's Your Reaction?






