डॉ राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में खुलेगा प्रदेश का तीसरा आई बैंक
प्रदेश में तीसरा आई बैंक डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर में खुलेगा। इसके लिए प्रयास तेज हो गए हैं। मेडिकल कालेज प्रबंधन की तरफ से आई बैंक तथा प्रत्यारोपण यूनिट खोलने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 10-09-2023
प्रदेश में तीसरा आई बैंक डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर में खुलेगा। इसके लिए प्रयास तेज हो गए हैं। मेडिकल कालेज प्रबंधन की तरफ से आई बैंक तथा प्रत्यारोपण यूनिट खोलने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है। मामले में राज्य सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजेगी।
केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के उपरांत आई बैंक निर्माण का काम शुरू होगा। आरकेजीएमसी प्रबंधन द्वारा एक करोड़ रुपए की डिमांड का प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए भेजा गया है। केंद्र सरकार की मंजूरी मिली तो हमीरपुर में ही आंखों का बैंक होने के साथ ही प्रत्यारोपण की सुविधा भी मिल जाएगी।
आई बैंक में आंखे रखने के बाद जरूरतमंदों को प्रत्यारोपित की जाएंगी। वर्तमान में प्रदेश में इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज शिमला तथा डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कालेज टांडा में ही आई बैंक हैं। यहां पर आंखों को बैंक में संजोकर रखने के बाद प्रत्यारोपित किया जाता है।
वर्तमान में हमीरपुर मेडिकल कालेज में आई कलेक्शन सेंटर है लेकिन आंखे कलेक्ट करने के उपरांत टांडा या फिर आईजीएमसी शिमला के आई बैंक में भेजनी पड़ती है। वहां पर आई बैंक में इन्हें सुरक्षित रखकर जरूरतमंद को प्रत्यारोपित किया जाता है। जाहिर है कि हमीरपुर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में आई कलेक्शन सेंटर हैं।
आई बैंक निर्माण के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। वर्तमान में आई बैंक की सुविधा टांडा व आईजीएमसी में ही है। यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो हमीरपुर मेडिकल कालेज में ही आई बैंक होगा तथा यहां पर ही प्रत्यारोपण की सुविधा भी मिलेगी। फिलहाल सरकार की मंजूरी पर ही सब निर्भर करता है।
What's Your Reaction?






