निजी होटल में दबिश देकर वेश्यावृत्ति में शामिल महिला को छुड़वाया, होटल मालिक व मैनेजर गिरफ्तार

देश प्रदेश में इन दिनों रोंगटे खड़े कऱ देने वाले मामले सामने आ रहे है। वहीं जिला पुलिस नूरपुर ने वेश्यावृत्ति करवाने के आरोप में एक होटल पर रेड करके बड़ी कार्रवाई

Sep 10, 2023 - 15:27
 0  276
निजी होटल में दबिश देकर वेश्यावृत्ति में शामिल महिला को छुड़वाया, होटल मालिक व मैनेजर गिरफ्तार

न्यूज़ एजेंसी - नूरपुर      10-09-2023

देश प्रदेश में इन दिनों रोंगटे खड़े कऱ देने वाले मामले सामने आ रहे है। वहीं जिला पुलिस नूरपुर ने वेश्यावृत्ति करवाने के आरोप में एक होटल पर रेड करके बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार नूरपुर पुलिस ने शनिवार को एक निजी होटल बाड़ी में दबिश दी तथा वहां पर वेश्यावृत्ति में शामिल एक महिला को छुड़वाया। 

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने होटल में दबिश दी। वहां वेश्यावृत्ति में शामिल एक महिला को छुड़वाते हुए होटल मालिक व मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया है।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow