बस और कार में जोरदार टक्कर, हादसे में 4 लोग घायल
प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं नगरोटा बगवां पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सुनेहड़ के समीप निजी यात्री बस और एक कार की जोरदार टक्कर

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 10-11-2023
प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं नगरोटा बगवां पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सुनेहड़ के समीप निजी यात्री बस और एक कार की जोरदार टक्कर होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
जानकारी अनुसार नगरोटा सूरियां से पालमपुर की ओर जा रही कार तथा कांगड़ा की ओर जा रही निजी यात्री बस की बनेर खड्ड पुल के समीप जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों को चोटें आईं।
जिन्हें उपचार हेतु टांडा मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है। घायलों में सुरजीत कुमार, अनीता, परिलक्षिता तथा लक्षिता शामिल है। मौके पर पहुंची नगरोटा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
What's Your Reaction?






