राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस पर 153544 बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक : उपायुक्त
राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस के अवसर पर 29 नवंबर को जिला ऊना के 153544 बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी। 1 से 19 वर्ष तक की आयु के इन बच्चों में 69946 सरकारी स्कूलों के बच्चे, 48725 निजी स्कूलों के बच्चे, 5138 स्कूल छोड़ चुके बच्चे तथा 26542 आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा 28328 बच्चों को विटामिन ए की खुराक तथा 7080 बच्चों को एल्बेंडाजोल की आदि खुराक दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

What's Your Reaction?






