शातिरों ने व्यापारी से की मारपीट, 26 हजार नकदी छीनकर मौके से फरार
सोमवार रात को दुकान बंद कर घर जा रहे एक व्यापारी के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की और व्यापारी से 26 हजार नकदी छीनकर मौके से फरार

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 29-08-2023
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के पुलिस थाना सदर के तहत सोमवार रात को दुकान बंद कर घर जा रहे एक व्यापारी के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की और व्यापारी से 26 हजार नकदी छीनकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस को दी शिकायत में कंठ लाल निवासी कंदरौर ने बताया कि रात के समय वह दुकान बंद कर घर की ओर से जा रहा था। तभी दो व्यक्ति वहां पर आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट करने के बाद उन्होंने उसकी जेब से 26 हजार रुपये छीन लिए और जान से मारने की धमकियां देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, बहुत जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।
What's Your Reaction?






