सारेगामापा विजेता जसराज जोशी के नाम रही अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की पांचवीं स्टार नाइट
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की पांचवीं स्टार नाइट सारेगामापा विजेता जसराज जोशी के नाम रही। जसराज जोशी ने एक के बाद एक हिंदी पंजाबी गाने गाकर के पंडाल में बैठे दर्शकों का खूब मनोरंजन किया

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 29-10-2023
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की पांचवीं स्टार नाइट सारेगामापा विजेता जसराज जोशी के नाम रही। जसराज जोशी ने एक के बाद एक हिंदी पंजाबी गाने गाकर के पंडाल में बैठे दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उनकी धमाकेदार प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने खूब ठुमके लगाए।
सुंदरनगर के सुनील सारेगामापा विजेता, कॉमेडियन वीआईपी, कल्चरल ग्रुप केन्या, शुभांक शर्मा के साथ गीता भारद्वाज ने भी हिंदी पहाड़ी और पंजाबी गानों पर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।
इस अवसर पर विदेशी दल ताइवान ने भी अपनी.अपनी विभिन्न परिधानों में सज धज के प्रस्तुतियां पेश की और खूब चार चांद लगाए। इस दौरान कुल्लवी नाटी में भी स्थानीय कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां पेश की और अन्य कलाकारों ने प्रदेश के कोने-कोने से आए हुए दलों ने भी अपनी प्रस्तुतियां पेश की।
इस दौरान कलाकारों में रमेश सिराजी, दिनेश पालमपुर, कांति भूषण मंडी, अमन, रजनी, कमलेश, श्वेता राणा, रेशमी देवी सुंदरनगर, डॉक्टर ओम राणा, ऋषिता कौंडल, विशाल जसवाल, सुरेश शर्मा, मोनिका, तनु डांसिंग ग्रुप, राजीव जसल, बीके चौहान, कुसुम जस्सी, संजीव धीमान, धर्मेंद्र शर्मा ने विभिन्न गाने पेश करके दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
29 अक्तूबर को पाश्र्व गायिका मोनाली ठाकुर स्टार नाइट में धमाल मचाएंगी, जबकि हारमनी आफ द पाइंस का दल भी प्रस्तुतियां पेश करेगा। अंतिम स्टार नाइट पहाड़ी कलाकारों के नाम रहेगी। इस दौरान रमेश, कुशल, लाल, खुशबू, टविंकल पहाडी गानों का तडक़ा लगाएंगे।
देश-दुनिया से बसे बड़े देव महाकुंभ यानी अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के पांचवें दिन नरसिंह भगवान की शोभायात्रा शाही अंदाज में निकली। हालांकि सुबह के समय आगजनी की घटना से पूरा देव समाज परेशान हो गया था, इस कारण दशहरा उत्सव का माहौल कुछ फीका सा दिख रहा था।
फिर जब भगवान रघुनाथ जी चौथी जलेब यात्रा ढालपुर की परिक्रमा के निकली, तो माहौल फिर भक्तिमय हो गया। आनी के देवी-देवताओं ने भगवान नरसिंह की जलेब शोभायात्रा में विराजमान होकर सुबह से फीके रूप में चल रहे उत्सव की शोभा बढ़ाई।
What's Your Reaction?






