यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 17-11-2023
स्कूल बैंड स्कूली बच्चों में अपने देश के प्रति एकता और गर्व की भावना पैदा करता है। बैंड की लय सभी में जुनून और साहस जगाती है। इसी भावना को जागृत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग और शिक्षा मंत्रालय ने रक्षा मंत्रालय के सहयोग से डाइट सोलन द्वारा समग्र शिक्षा के तहत राज्य स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन ठोडो ग्राउंड सोलन में किया गया। इसका शुभारंभ सोलन नगर निगम के आयुक्त जफर इक़बाल ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में जफर इकबाल ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें यहीं पर नहीं रुकना है और कड़ी मेहनत कर देश में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
समापन अवसर पर वन एचपी गल्र्ज बटालियन सोलन की सीओ कर्नल संजय शांडिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उनकी पत्नी पूनम शांडिल भी विशेष रूप से मौजूद रही। समापन अवसर पर बोलते हुए मुख्यातिथि कर्नल संजय शांडिल ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग और रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह एक अच्छी पहल है, जिसमें आजादी के आंदोलन में भाग लेने वाले जांबाजों को अपनी श्रद्धांजलि देते हैं। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता थी, इसके बाद जोनल प्रतियोगिता होगी और राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में विजेता टीम को गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि बैंड सेना का प्रमुख अंग होता है। इससे एकता, अनुशासन के साथ -साथ जोश भी भरा जाता है। डाइट सोलन के प्रिंसिपल डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश की 6 टीमों ने भाग लिया। प्रदेशभर से आए प्रतिभागियों ने बॉयज व गल्र्स वर्ग में पाइप बैंड और ब्रासबैंड स्पर्धा में भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में प्रतिभा निखारने के साथ साथ देश भक्ति की भावना भी विकसित करती है। राज्य परियोजना कार्यालय से समन्वयक किरण शर्मा ने कहा कि आगामी वर्ष में इस प्रतियोगिता को और भी बेहतर तरीके से आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर डाइट से समन्वयक हरि सिंह व गीतांजलि कश्यप ने मंच का संचालन किया। प्रतियोगिता के ब्रास बैंड ब्वॉयज वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर अव्वल रहा। पाइप बैंड में सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज) घुमारवीं , बिलासपुर प्रथम स्थान पर रहे। गल्र्स पाइप बैंड में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर शिमला ने पहला स्थान हासिल किया। गल्र्ज वर्ग में ब्रास बैंड श्रेणी में किसी टीम ने भाग नहीं लिया। अंत में विजेताओं को मुख्य अतिथि कर्नल संजय शांडिल ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में सूबेदार फारूक अहमद, हवलदार परवेज अहमद तथा हवलदार भूपेंद्र थापा रहे।