स्वारघाट में अचानक फट गई धरती, सड़क किनारे पड़ी 200 मीटर लंबी दरारों से सहमे ग्रामीण

नेशनल हाईवे 205 कीरतपुर-मनाली पर पुलाचड़ नामक स्थान पर सडक़ किनारे लगभग 200 मीटर लंबी दरारें आने से लगभग 10 परिवार डर के साए में जी रहे हैं। स्थानीय निवासी तरसेम सिंह ने बताया कि जब वे अपने मवेशियों को चरा रहा था, तब उसकी नजर अचानक सडक़ किनारे पड़ी दरारों पर गई

Aug 26, 2023 - 18:59
 0  188
स्वारघाट में अचानक फट गई धरती, सड़क किनारे पड़ी 200 मीटर लंबी दरारों से सहमे ग्रामीण

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर  26-08-2023

नेशनल हाईवे 205 कीरतपुर-मनाली पर पुलाचड़ नामक स्थान पर सडक़ किनारे लगभग 200 मीटर लंबी दरारें आने से लगभग 10 परिवार डर के साए में जी रहे हैं। स्थानीय निवासी तरसेम सिंह ने बताया कि जब वे अपने मवेशियों को चरा रहा था, तब उसकी नजर अचानक सडक़ किनारे पड़ी दरारों पर गई, जिसके बाद इसकी जानकारी उन्होंने बाकी लोगों को दी। 
सूचना के बाद पंचायत प्रधान बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे, जिन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि इसकी सूचना प्रशासन तक पहुंचा कर हरसंभव सहायता की जाएगी। स्थानीय बाशिंदों धर्मपाल, शमशेर, रविंद्र, गुरचरण, अमर चंद, राम प्यारा, देश राज आदि ने बताया कि सडक़ किनारे ड्रेन न होने से पूरे पहाड़ का पानी हमारे घरों की ओर आ रहा है, जिससे हमें भारी परेशानीयां झेलनी पड़ रही हैं। 
सडक़ किनारे आई दरारों से सभी परिवारों में भय का माहौल बना हुआ है। लोगों ने सरकार और प्रशासन से आग्रह किया है कि मौकै का मुआयना कर समस्या की ओर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि ये परिवार अपना जीवनयापन बिना किसी भय से कर सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow