स्वारघाट में अचानक फट गई धरती, सड़क किनारे पड़ी 200 मीटर लंबी दरारों से सहमे ग्रामीण
नेशनल हाईवे 205 कीरतपुर-मनाली पर पुलाचड़ नामक स्थान पर सडक़ किनारे लगभग 200 मीटर लंबी दरारें आने से लगभग 10 परिवार डर के साए में जी रहे हैं। स्थानीय निवासी तरसेम सिंह ने बताया कि जब वे अपने मवेशियों को चरा रहा था, तब उसकी नजर अचानक सडक़ किनारे पड़ी दरारों पर गई
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 26-08-2023
नेशनल हाईवे 205 कीरतपुर-मनाली पर पुलाचड़ नामक स्थान पर सडक़ किनारे लगभग 200 मीटर लंबी दरारें आने से लगभग 10 परिवार डर के साए में जी रहे हैं। स्थानीय निवासी तरसेम सिंह ने बताया कि जब वे अपने मवेशियों को चरा रहा था, तब उसकी नजर अचानक सडक़ किनारे पड़ी दरारों पर गई, जिसके बाद इसकी जानकारी उन्होंने बाकी लोगों को दी।
What's Your Reaction?