हिमाचल में प्रवासी मजदूरों के भी बनेंगे राशनकार्ड, ई-श्रम पोर्टल पर होंगे रजिस्टर्ड
हिमाचल प्रदेश में अब प्रवासी मजदूरों के भी राशनकार्ड बनेंगे। राशनकार्ड बनवाने के लिए मजदूरों को श्रम विभाग के पोर्टल पर रजिस्टे्रशन करवानी पड़ेगी। फिर उन्हें संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव या फिर विभागीय कार्यालय में आवेदन करना होगा
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 21-10-2023
हिमाचल प्रदेश में अब प्रवासी मजदूरों के भी राशनकार्ड बनेंगे। राशनकार्ड बनवाने के लिए मजदूरों को श्रम विभाग के पोर्टल पर रजिस्टे्रशन करवानी पड़ेगी। फिर उन्हें संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव या फिर विभागीय कार्यालय में आवेदन करना होगा। आवेदन प्राप्त होने के बाद विभाग की ओर से आवेदक प्रवासी मजदूरों का नया राशनकार्ड बनाया जाएगा।
जिसके जरिए वे स्थानीय लोगों की तर्ज पर सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग बिलासपुर के जिला नियंत्रक ब्रिजेंद्र पठानिया ने बताया कि प्रदेश सरकार ने विभिन्न राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों के राशनकार्ड बनाए जाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है।
मजदूरों को ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना होगा और पंजीकृत होने के बाद खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा उनका राशन कार्ड बनाया जाएगा। ब्रिजेंद्र पठानिया के अनुसार सरकार की इस पहल से प्रवासी मजदूरों को काफी सुविधा होगी। इस कार्य को अंजाम देने के लिए श्रम विभाग की भूमिका अहम रहेगी।
आने वाले दिनों में श्रम विभाग की ओर से ई-श्रम पोर्टल पर प्रवासी मजदूरों को जोडऩे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पूरा डाटा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को प्रेषित किया जाएगा।
What's Your Reaction?