1544 छात्रों ने दिया HAS का एग्जाम , जोकटा अकादमी चंडीगढ़ ने करवाया प्रशासनिक परीक्षा का मेगा टेस्ट
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्तरी भारत के विख्यात नामी संस्थान जोक्टा ( Jokta ) अकादमी चंडीगढ़ द्वारा हिमाचल में मेगा टेस्ट आयोजित करवाया गया। जानकारी के मुताबिक जोकटा ( Jokta ) अकादमी चंडीगढ़ द्वारा 17 सितंबर 2023 को आयोजित इस प्रशासनिक परीक्षा ( HAS prelims mega test ) के लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए 1876 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था , जबकि प्रदेशभर में 1544 छात्रों ने परीक्षा दी

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्तरी भारत के विख्यात नामी संस्थान जोक्टा ( Jokta ) अकादमी चंडीगढ़ द्वारा हिमाचल में मेगा टेस्ट आयोजित करवाया गया। जानकारी के मुताबिक जोकटा ( Jokta ) अकादमी चंडीगढ़ द्वारा 17 सितंबर 2023 को आयोजित इस प्रशासनिक परीक्षा ( HAS prelims mega test ) के लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए 1876 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था , जबकि प्रदेशभर में 1544 छात्रों ने परीक्षा दी। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 1 अक्टूबर 2023 को पूरे हिमाचल के जिला मुख्यालय में HAS की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन होगा। हिमाचल प्रदेश में भीषण आपदा के कारण राज्य लोक सेवा आयोग ने दो बार परीक्षा को पोस्टपोन किया है और अब नई तारीख 1 अक्टूबर 2023 को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
इस वर्ष राज्य लोकसभा आयोग द्वारा 9 सीटों के लिए ही आवेदन मांगे गए थे जिसके लिए हिमाचल प्रदेश के सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और अब छात्र जोरों शोरों से तैयारी में जुटे हैं। बढ़ती बेरोजगारी के कारण अभ्यर्थियों के ऊपर अधिक प्रेशर होता है तथा एग्जामिनेशन हॉल में वह उसे प्रेशर को हैंडल नहीं कर पाते हैं , जिसके कारण कई बार मेहनत करके भी उनको अच्छा परिणाम नहीं मिलता है और अंत में निराशा ही हाथ लगती है। Jokta अकादमी ने सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी छात्रों को ठीक उसी पैटर्न पर परीक्षा आयोजित करवाई गई। परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों ने बताया की लक्ष्य अकादमी नाहन और जोकटा अकादमी चंडीगढ़ द्वारा करवाई गई इस परीक्षा में भाग लेने से अच्छा अनुभव मिला।
What's Your Reaction?






