दुकान से रात में चोरी करने वाला दूसरा आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में , यूपी का रहने वाला है नजीम
पुलिस थाना बरोटीवाला में शिकायतकर्ता बृजनेश सिह पुत्र राजवीर सिह निवासी गांव मुकुटपुर डाक अहेरीपुर ज़िला इटावा उप्र से शिकायत प्राप्त हुई कि पिछली रात को लक्कड़ डिपो के पास इसकी दुकान ठाकुर कम्युनिकेशन अज्ञात नकाबपोश तीन व्यक्तियों ने रॉड़ से ताला तोड़कर गल्ले से पैसे चोरी करके ले गये। जिस पर बद्दी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करके मामले में आगामी अन्वेषण जारी रहा

यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन 06-02-2025
पुलिस थाना बरोटीवाला में शिकायतकर्ता बृजनेश सिह पुत्र राजवीर सिह निवासी गांव मुकुटपुर डाक अहेरीपुर ज़िला इटावा उप्र से शिकायत प्राप्त हुई कि पिछली रात को लक्कड़ डिपो के पास इसकी दुकान ठाकुर कम्युनिकेशन अज्ञात नकाबपोश तीन व्यक्तियों ने रॉड़ से ताला तोड़कर गल्ले से पैसे चोरी करके ले गये। जिस पर बद्दी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करके मामले में आगामी अन्वेषण जारी रहा।
What's Your Reaction?






