पहलगाम में हिंदुओं की हत्या के खिलाफ संगड़ाह मे निकाली रोष रैली
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 4 दिन पहले निर्दोष हिंदू पर्यटकों की हत्या के खिलाफ सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में शनिवार को रोष रैली गई। बस अड्डा बाजार से बीवीएन स्कूल तक निकाली

संदिग्ध लोगों व मुसलमानों को दुकानें किराए पर न देने आह्वान
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 26-04-2025
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 4 दिन पहले निर्दोष हिंदू पर्यटकों की हत्या के खिलाफ सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में शनिवार को रोष रैली गई। बस अड्डा बाजार से बीवीएन स्कूल तक निकाली गई।
रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान, आतंकवाद व इस्लामिक जेहाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए रणजीत चौहान, चेत सिंह तोमर, यशपाल, गिरीश राणा, सीमा ठाकुर, इंदिरा शर्मा, सरीता, नेत्र प्रकाश व महेश जैन आदि व्यापार मंडल व हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान का पानी बंद कर चुकी मोदी सरकार से घुसकर मारने व बदला लेने की अपील की।
इस दौरान व्यापार मंडल ने कस्बे के सभी मकान मालिकों को संदिग्ध लोगों व मुसलमानों को दुकानें तथा मकान किराए पर न देने को भी कहा गया और व्यापार मंडल की बैठक में इस बारे पहले ही फैसला लिया जा चुका है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, यदि केंद्र सरकार पाकिस्तान व इस्लामिक जेहाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करती तो भविष्य में भी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
What's Your Reaction?






