बडौल मे चिट्टे निवारण पर पंचायत प्रधान बबिता की अध्यक्षता में पंचायत स्तर की बैठक आयोजित
ग्राम पंचायत बडोल मे निवारण पर चिट्टे पर पंचायत स्तर की बैठक प्रधान ग्राम पंचायत बडोल की प्रधान बबिता की अध्यक्षता आयोजित की गई। इस दौरान पुलिस विभाग केआरकशी अनिल चौहान अपनी डियटी विधिवत से निभाह रहे
यंगवार्ता न्यूज - हरिपुरधार 21-01-2026
ग्राम पंचायत बडोल मे निवारण पर चिट्टे पर पंचायत स्तर की बैठक प्रधान ग्राम पंचायत बडोल की प्रधान बबिता की अध्यक्षता आयोजित की गई। इस दौरान पुलिस विभाग केआरकशी अनिल चौहान अपनी डियटी विधिवत से निभाह रहे है ।
पंचायत मे कोई भी चिट्टे की आदि नही है यह जानकारी पंचायत प्रधान ने दी। इस दौरान उप प्रधान भी बैठक मे उपस्थित रहे। इस दौरान लालसिंह शर्मा सदस्य हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने नशे के बारे उचित मार्गदर्शन किया।
What's Your Reaction?



