मात्र 607 रूपये में पांवटा से दिल्ली कर सकेंगे वोल्वो का सफर , एचआरटीसी शनिवार से शुरू कर रहा बस सेवा
हिमाचल पथ परिवहन निगम की नई पाँवटा साहिब से दिल्ली वॉल्वो बस सेवा को कल शनिवार को रवाना की जाएगी। मीडिया को जानकारी देते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला मंडल के प्रबंधक तकनीकी अमित चौहान ने बताया कि ये वॉल्वो बस पांवटा साहिब से जगाधरी , यमुनानगर , करनाल और पानीपत होकर दिल्ली जाएगी। यह रूट कुल 262 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इसका किराया 607 रुपए रहेगा

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 25-07-2025
हिमाचल पथ परिवहन निगम की नई पाँवटा साहिब से दिल्ली वॉल्वो बस सेवा को कल शनिवार को रवाना की जाएगी। मीडिया को जानकारी देते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला मंडल के प्रबंधक तकनीकी अमित चौहान ने बताया कि ये वॉल्वो बस पांवटा साहिब से जगाधरी , यमुनानगर , करनाल और पानीपत होकर दिल्ली जाएगी। यह रूट कुल 262 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इसका किराया 607 रुपए रहेगा।
What's Your Reaction?






