मॉर्निंग जॉगर्स की टीम को रोटरी क्लब के अध्यक्ष ने घास कटर मशीन की भेंट
मॉर्निंग जोगर्स के सदस्य और शिवाजी स्पोर्ट्स एन्ड कल्चर क्लब के अध्यक्ष मधुकर दोगरी ने मीडिया कों जारी प्रेस बयान में बताया की उन्हें रोटरी के अध्यक्ष महेश खुराना ने सभी मॉर्निंग जॉगर्स टीम को घास काटने वाली मशीन भेंट की

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 27-06-2025
मॉर्निंग जोगर्स के सदस्य और शिवाजी स्पोर्ट्स एन्ड कल्चर क्लब के अध्यक्ष मधुकर दोगरी ने मीडिया कों जारी प्रेस बयान में बताया की उन्हें रोटरी के अध्यक्ष महेश खुराना ने सभी मॉर्निंग जॉगर्स टीम को घास काटने वाली मशीन भेंट की है।
बता दे कि मॉर्निंग जॉगर्स टीम के सदस्य कई सालों से पार्क की देखभाल कर रहा है, इसलिए उन्हें यह मशी. भेंट स्वरूप दी गयी। जिसके लिए उन्होंने महेश खुराना कों पटका पहनाकर उनका आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






