हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह बादल फटने से भारी तबाही, कई लोग लापता
हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई है। प्रदेश में बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश कर बरपा रही है। मंडी जिले में करसोग-धर्मपुर इलाके में बादल फटने से दो लोगों की की मौत हो गई। करसोग में परिवार के सात लोग के लापता है। घटना में कुछ घर और गाड़ियों के बहने की भी सूचना

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-07-2025
हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई है। प्रदेश में बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश कर बरपा रही है। मंडी जिले में करसोग-धर्मपुर इलाके में बादल फटने से दो लोगों की की मौत हो गई। करसोग में परिवार के सात लोग के लापता है। घटना में कुछ घर और गाड़ियों के बहने की भी सूचना है। यहां 16 लोग सुरक्षित जगह शिफ्ट किए गए है।
इनमें 12 बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं। करसोग में पानी के तेज बहाव के बीच फंसे लोग मदद और बचाव को चिल्लाते रहे। धर्मपुर क्षेत्र में भी बादल फटा है। शरण गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है।
सिराज के बगस्याड़ समेत पूरे इलाके में बादल फटने से कई घर, गाड़ियां पानी और मलबे में दब गए। गोहर उपमंडल के स्यांज नाले में बना एक घर फ्लैश फ्लड में बह गया। यहां पर मां बेटी को बचा लिया गया, लेकिन सात लोग सैलाब में बह गए हैं।
बीती रात से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने मंडी जिले में हालात बिगाड़ दिए हैं जिले के तमाम नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। बाखली खड्ड पर 2008 में बना 16 मेगावाट का पटिकरी पावर प्रोजेक्ट तबाह हो गया है। फिलहाल पावर हाउस में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
लापता लोगों की पहचान पदम सिंह (75) पुत्र देवी सिंह गांव बागा. देवकू देवी (70) पत्नी पदम सिंह गांव बागा, झाबे राम (50) पुत्र गोकुलचंद पंगलयूर, पार्वती देवी (47) झाबे राम पंगलयू, सुरमि देवी (70 ) पत्नी स्वर्गीय गोकुलचंद, इंद्र देव (29 पुत्र ) झाबे राम, उमावती (27) पत्नी इंद्रदेव, कनिका 9 पुत्री इंद्रदेव, गौतम (7) पुत्र इंद्रदेव, के रूप में हुई है।
What's Your Reaction?






