पांवटा साहिब में पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक रूप, छह लोग गंभीर रूप से घायल

पांवटा साहिब उपमंडल के माजरा थाना क्षेत्र के गांव डोईयोवाला में एक भयावह घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद के चलते दो भाइयों सन्नूराम और फूल सिंह ( पुत्र जुल्फी राम ) ने अपने बेटों रवि और पवन कुमार के साथ मिलकर परिवार के अन्य सदस्यों पर लोहे के धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

Oct 23, 2025 - 22:45
 0  37
पांवटा साहिब में पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक रूप, छह लोग गंभीर रूप से घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   23-10-2025

पांवटा साहिब उपमंडल के माजरा थाना क्षेत्र के गांव डोईयोवाला में एक भयावह घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद के चलते दो भाइयों सन्नूराम और फूल सिंह ( पुत्र जुल्फी राम ) ने अपने बेटों रवि और पवन कुमार के साथ मिलकर परिवार के अन्य सदस्यों पर लोहे के धारदार हथियारों से हमला कर दिया।


हमले में उनकी मां , छोटे भाई रूपेंद्र और लेखराज पत्नी तथा बेटी निशा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से 108 एम्बुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उन्हें इंडस हॉस्पिटल डेराबस्सी रेफर कर दिया।


डीएसपी पांवटा साहिब मानवेन्द्र ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की हिंसक घटनाओं पर रोक लग सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow