सिरमौर में नकली सीआईडी ऑफिसर गिरफ्तार , लाल बत्ती लगाकर रोब झाड़ने वाले फर्जी अफसर पर शिकंजा 

जिला सिरमौर पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है जिसमें पुलिस ने हरिपुरधार में फर्जी सीआईडी ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपियों की न केवल गाड़ियां कब्जे में ली है , बल्कि उनके पास से एक पिस्तौल और एक गन भी मिली है। जिसके चलते पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है

Dec 23, 2025 - 18:09
 0  62
सिरमौर में नकली सीआईडी ऑफिसर गिरफ्तार , लाल बत्ती लगाकर रोब झाड़ने वाले फर्जी अफसर पर शिकंजा 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   23-12-2025
जिला सिरमौर पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है जिसमें पुलिस ने हरिपुरधार में फर्जी सीआईडी ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपियों की न केवल गाड़ियां कब्जे में ली है , बल्कि उनके पास से एक पिस्तौल और एक गन भी मिली है। जिसके चलते पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस में मिली जानकारी के मुताबिक श्री रेणुका जी थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ गश्त व यातायात चेकिंग के लिए समय करीब 06.10 बजे शाम संगडाह चौक के पास मौजूद थी तो माता श्री रेणुका जी के मंदिर की तरफ से हूटर बजाते हुए दो गाड़ियां बोलेरो नम्बर HP28A-8771 तथा उसके पीछे एक अन्य गाडी ईनोवा नम्बर HP07E-0791 आई। 
उक्त दोनो गाडीयों में पुलिस की नेम प्लेट तथा हुटर लगे हुए थे तथा पिछली गाडी इनोवा मे एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में स्टार लगाकर बैठा हुआ था। उपरोक्त दोनों गाड़ियों को चेकिंग के लिए रुकने का ईशारा किया गया तो दोनो गाड़ियां तेज रफ्तार से मौका से संगडाह की तरफ बिना रुके दौड़ गई। जिन पर शक होने के आधार पर पुलिस ने तुरंत पीछा किया तथा पुलिस थाना संगडाह और पुलिस चौकी हरिपुरधार को सूचना दी गई कि उपरोक्त गाड़ियों को रोक कर चेक किया जाए।  सूचना पर उपरोक्त दोनों गाड़ियों को हरिपुरधार में स्थानीय पुलिस द्वारा डिटेन किया गया। जांच करने पर गाड़ी नम्बर HP28A-8771 बोलेरो में ड्राइवर सहित चार व्यक्ति बैठे पाए गये जिसमे ड्राइवर सीट पर बेठे व्यक्ति ने अपना नाम आमिर हुसैन पुत्र सादिक अली निवासी गांव कुम्भरा डाकघर देवथ तह0 चौपाल जिला शिमला बतलाया।
 
इसके अतिरिक्त इनोवा गाडी HP07E-0791 में बैठे व्यक्ति जिसने अपना नाम अजय पुत्र सत्यनारायण निवासी गांव अलीपुर खालसा पो0ऑ0 व तह0 घरौंडा जिला करनाल हरियाणा बताया जिसके पास एक रिवॉलवर नम्बर F8459 व सात जिंदा रौंद बरामद किये। उनके पास एक गन 315 बोर राइफल नम्बर 92AB-2506 मैगजीन व पांच जिंदा रौंद के साथ पाई गई। जिसने उपरोक्त रिवाल्वर व गन 315 बोर का लाइसेंस पेश किया , लेकिन उनकी वैधता नियमों के खिलाफ पाई गई, जो एक बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही थी। जो आर्म लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करना पाया गया है। इसी गाडी की पिछली सीट पर बैठा व्यक्ति जो पुलिस की वर्दी पहने हुए था तथा वर्दी पर HPP बेज , कन्धे पर तीन / तीन स्टार वाली कमीज पहनी हुई थी जिसने अपना नाम उदय शर्मा पुत्र हेम चन्द निवासी मकान नंबर 708/C गोविन्द नगर बीटीसी नयागांव डाकघर नयागांव जिला एसएएस नगर मोहाली पंजाब बताया और खुद को पुलिस अधिकारी होना बताया। 
जब वर्दीधारी उदय शर्मा उपरोक्त से इस क्षेत्र में आने तथा अपनी पहचान पत्र व तैनाती के बारे पूछा गया तो कभी अपने आप को विजिलेंस अधिकारी तथा कभी सीआईडी का अधिकारी होना बता रहा था। इस क्षेत्र में आने के बारे कोई संतोषजनक जवाब न दे पाया। जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपी उदय शर्मा व अजय के विरूद्ध पुलिस थाना श्री रेणुका जी में अभियोग पंजीकृत कर अन्वेषण जारी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि रविवार देर शाम को संग्रह से नाका तोड़कर दो गाड़ियां भाग गई थी जब पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने हरिपुरधार पुलिस को इतना किया और हरिपुरधार में दोनों गाड़ियों को डिटेल कर लिया पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow