पर्यटन का नया केंद्र बन रही किन्नौर की प्रसिद्ध झील,नाको लेक पर आइस स्केटिंग का लुत्फ ले रहे पर्यटक

किन्नौर जिला के नाको स्थित प्रसिद्ध झील इन दिनों शीतलहर के चलते पूरी तरह जम चुकी है और पर्यटक यहां आईस स्केटिंग का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।भले ही इस वर्ष अब तक क्षेत्र में बर्फबारी के ज्यादा दर्शन नहीं हुए

Jan 8, 2026 - 16:00
Jan 8, 2026 - 16:08
 0  4
पर्यटन का नया केंद्र बन रही किन्नौर की प्रसिद्ध झील,नाको लेक पर आइस स्केटिंग का लुत्फ ले रहे पर्यटक

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ    08-01-2026

किन्नौर जिला के नाको स्थित प्रसिद्ध झील इन दिनों शीतलहर के चलते पूरी तरह जम चुकी है और पर्यटक यहां आईस स्केटिंग का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।भले ही इस वर्ष अब तक क्षेत्र में बर्फबारी के ज्यादा दर्शन नहीं हुए हैं, लेकिन शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड पडऩे से यहां की प्राकृतिक नाको झील पूरी तरह से जम चुकी है। 

इन दिनों नाको का अधिकतम तापमान शून्य डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान माइनस दस डिग्री से तक दर्ज किया जा रहा है। स्थानीय युवाओं के अलावा कई पर्यटक इस जमी झील पर आइस स्केटिंग का आनंद लेते हुए देखे जा सकते हैं।

किन्नौर की यह नाको झील बीते कई दशकों से पर्यटकों को गर्मी व सर्दी, दोनों समय अपनी और आकर्षित करती रही है। गर्मियों में जहां लोग इस झील में बोटिंग का आनंद लेते हैं, तो वहीं सर्दियों के दौरान इस झील के जमने से लोगों को झील की सतह पर ही आइस स्केटिंग का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow