मानवता को शर्मसार " जन्म देने के बाद नहर में फेंका नवजात,ठंड में बच्चे की मौत

किन्नौर के उरनी क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक मां ने जन्म देने के बाद नवजात को नहर में फेंक दिया

Jan 30, 2026 - 21:45
 0  9
मानवता को शर्मसार " जन्म देने के बाद नहर में फेंका नवजात,ठंड में बच्चे की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ -  किन्नौर    30-01-2026

 हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले किन्नौर के उरनी क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक मां ने जन्म देने के बाद नवजात को नहर में फेंक दिया। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में बच्चे की मौत हो गई। जन्म देने वाली मां का पता लगाने में पुलिस जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार वीरवार शाम उरनी के बखरेदेन स्थान पर नहर के समीप स्थानीय युवकों ने लिफाफे में लिपटा हुआ नवजात शिशु देखा। उन्होंने सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने टापरी पुलिस थाने को सूचित किया। 

थाना प्रभारी लालचंद के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नवजात शिशु को कब्जे में लिया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरनी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने औपचारिक रूप से उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने नवजात के शव का प्रारंभिक पोस्टमार्टम भी करवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को अब आईजीएमसी शिमला के फॉरेंसिक मेडिसन विभाग को भेजा गया है। टापरी थाना पुलिस मां का पता लगाने में जुटी हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow