यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ 09-08-2025
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह ने आज किन्नौर जिले के अंतिम गाँव सुमरा में 1 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से निर्मित बौद्ध सामुदायिक भवन (लाखंग) का लोकार्पण किया। इस अवसर पर लाहौल एवं स्पीति के विधायक कुमारी अनुराधा राणा व टी ए सी सदस्य केसंग भी उपस्थित रहें। मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार जिले में बोर्डिंग स्कूल खोल रही है, जिसकी शुरुआत कानम से की गई है, जहां वर्तमान में 30 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
पूह, रारंग एवं निचार में भी बोर्डिंग स्कूल खोलने हेतु बजट में 6 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने सुमरा में स्वागत द्वार निर्माण के लिए 6 लाख रुपये, बौद्ध मंदिर के बर्तनों के लिए 2 लाख रुपये, महिला मंडल शलखर और महिला मंडल खोतांग को फर्नीचर के लिए 1-1 लाख रुपये तथा महिला मंडल लोअर चांगो को जेनरेटर के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। इसके उपरांत मंत्री ने शलखर और चांगो गांव का दौरा कर जनसभाओं में भाग लिया तथा ग्रामीणों की पानी, सड़क, स्वास्थ्य एवं बागवानी संबंधी समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिए।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने वनाधिकार अधिनियम एवं मनरेगा से संबंधित जानकारी भी दी। इस अवसर पर किनफेड के चेयरमैन चंद्र गोपाल नेगी, एपीएमसी के निदेशक प्रेम कुमार, अधिशासी अभियंता जल शक्ति बी.के. कौंडल, उप निदेशक बागवानी भूपेंद्र नेगी, एडवोकेट निर्मल नेगी, सुशील साना, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।