यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 09-08-2025
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला स्थित अपने आधिकारिक निवास पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस मौके पर उनके निवास पर पहुंची बहनों ने उन्हें राखी बांधी। उन्होंने सभी बहनों के सुखद मंगल में एवं यशस्वी जीवन की प्रार्थना की। जयराम ठाकुर ने सभी प्रदेशवासियों को भाई-बहन के प्रेम और समर्पण के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाले रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए मंगल की कामना की।
जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते 48 घंटे में हुई भारी बारिश की वजह से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरीके से अस्त व्यस्त है। चंडीगढ़ मनाली हाईवे कई जगहों से बंद है। पूरे कुल्लू जिला में बारिश से हालात खराब हैं। बिलासपुर में भी भारी नुकसान हुआ है। पहले भी हुई बारिश की वजह से ऊना समेत अन्य जगहों पर हुए नुकसान के कारण प्रदेश में बड़ी आबादी विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना कर रही है।
वर्तमान की बारिश से हालात और चिंताजनक हुए हैं। ज्यादातर पर्यटन से जुड़े क्षेत्रों में बारिश की वजह से हालात और भी खराब हुए हैं। ऐसे में सरकार से आग्रह है कि आपदा प्रभावित लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों और पर्यटकों से आग्रह किया है कि बारिश को देखते हुए प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अपना तथा अपने परिवार का ध्यान रखें।