लखनपाल हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर उत्तरी सीटू , नारायणगढ़ में कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) जिला सिरमौर (हिमाचल) व सीटू जिला अम्बाला (हरियाणा) के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौंक से थाना नारायणगढ़ तक प्रदर्शन किया। वे 2 जनवरी क़ो काला आम्ब स्थित फैक्ट्री मालिकों द्वारा मजदूरों की निर्दयता से की मारपीट में मारे गए लखनपाल के सभी जिम्मेवारों पर ऐट्रोसिटी एक्ट में साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे

Jan 8, 2026 - 19:21
 0  22
लखनपाल हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर उत्तरी सीटू , नारायणगढ़ में कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
यंगवार्ता न्यूज़ - नारायणगढ़   08-01-2026

सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) जिला सिरमौर (हिमाचल) व सीटू जिला अम्बाला (हरियाणा) के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौंक से थाना नारायणगढ़ तक प्रदर्शन किया। वे 2 जनवरी क़ो काला आम्ब स्थित फैक्ट्री मालिकों द्वारा मजदूरों की निर्दयता से की मारपीट में मारे गए लखनपाल के सभी जिम्मेवारों पर ऐट्रोसिटी एक्ट में साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। 
प्रदर्शनकारियों व मृतक के परिजनो ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पीड़ितों की जाति पूछ कर पिटाई की। परन्तु पुलिस ने इसे नज़र अंदाज कर कमजोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इससे परिजनों व काला आम्ब स्थित हरियाणा व हिमाचल की सभी फैक्ट्रीज में काम करने वाले मजदूरों में भारी गुस्सा है। थाना प्रबंधक ललित कुमार ने प्रदर्शनकरियों क़ो भरोसा दिया कि ऐट्रोसिटी एक्ट लगा कर आगामी कार्यवाही कर दी जाएगी। इसके इलावा परिजन जो भी लिखित में देंगे उसको तफतीश में शामिल किया जाएगा। 
मृतक लखनपाल के पिता रोशन लाल व मौसी संतोष चौहान व घायल मजदूर नीरज की माता कांता देवी ने इसके बाद एसडीएम के नाम तहसीलदार क़ो ज्ञापन दिया गया जिसमें मृतक व घायलों क़ो उचित मुआवजा देने की मांग की गई। सीटू ने कहा कि यदि मृतक व गंभीर घायल मजदूरों क़ो न्याय नहीं मिला तो दोनों जिलो के वर्कर्स एकजुट होकर आंदोलन क़ो तेज करेंगे। इसके इलावा सीटू नेताओं ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार व हरियाणा की भाजपा सरकार से मृतक व घायलों क़ो उचित मुआवजा देने व दोषियों क़ो कड़ी सज़ा दिलवाने की मांग की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow