लखनपाल हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर उत्तरी सीटू , नारायणगढ़ में कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) जिला सिरमौर (हिमाचल) व सीटू जिला अम्बाला (हरियाणा) के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौंक से थाना नारायणगढ़ तक प्रदर्शन किया। वे 2 जनवरी क़ो काला आम्ब स्थित फैक्ट्री मालिकों द्वारा मजदूरों की निर्दयता से की मारपीट में मारे गए लखनपाल के सभी जिम्मेवारों पर ऐट्रोसिटी एक्ट में साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे
सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) जिला सिरमौर (हिमाचल) व सीटू जिला अम्बाला (हरियाणा) के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौंक से थाना नारायणगढ़ तक प्रदर्शन किया। वे 2 जनवरी क़ो काला आम्ब स्थित फैक्ट्री मालिकों द्वारा मजदूरों की निर्दयता से की मारपीट में मारे गए लखनपाल के सभी जिम्मेवारों पर ऐट्रोसिटी एक्ट में साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे।
What's Your Reaction?

