दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने बस, कार और बाइक को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत, कई घायल

हरियाणा के करनाल में एक भीषण सड़क हादसा पेश आया है। यहां बस, बाइक ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा ट्रक चालक की गलती से पेश आया है। यह हादसा करनाल में घरौंडा के पास बसताड़ा टोल प्लाजा और घरौंडा के बीच पेश आया है

Dec 3, 2025 - 15:51
 0  0
दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने बस, कार और बाइक को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत, कई घायल

 न्यूज़ एजेंसी - चंडीगढ़  03-12-2025
हरियाणा के करनाल में एक भीषण सड़क हादसा पेश आया है। यहां बस, बाइक ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा ट्रक चालक की गलती से पेश आया है। यह हादसा करनाल में घरौंडा के पास बसताड़ा टोल प्लाजा और घरौंडा के बीच पेश आया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली की तरफ जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे की दूसरी लेन में आ गया और उसकी चपेट में बाइक, बस और कार आ गई। इस वजह से कार और बाइक सवार चार लोगों की मौत हुई है। 
बस में सवार सभी लोग सेफ बताए जा रहे हैं। हादसे में ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पानीपत से करनाल की तरफ जाते हुए टोल से करीब एक किलोमीटर पहले हादसा हुआ। करनाल की तरफ से एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक आया। ट्रक चालक अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर क्रॉस करते हुए करनाल-पानीपत हाईवे पर पहुंच गया और पंजाब रोडवेज की बस को टक्कर मारी। कंडक्टर साइड में टक्कर लगी और सवारियों में अफरा तफरी मच गई। जिसमें कुछ सवारियां को मामूली चोटें आई हैं। फिर दो बाइकों को टक्कर मारी और फिर एक कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार को कुचलता हुआ सर्विस लेन की रेलिंग के पास जा पलटा। 
हादसे में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई। बाइक पर सवार दो युवकों की भी ट्रक से टक्कर के बाद मौत हो गई। वहीं ट्रक में सवार चालक को भी शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की सहायता से पहले ट्रक को हटाने का प्रयास किया। इसके बाद क्षतिग्रस्त कार के कुछ हिस्सों को काटकर उसमें फंसे शवों का बाहर निकाला। पुलिस ने घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow